-लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती होकर कराया था इलाज

सेहत टाइम्स
लखनऊ। एम बी माथुर जो कि लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में जनरल वार्ड में गंभीर बीमारी से भर्ती हुए थे, बेहतर चिकित्सीय प्रबंधन से जल्द स्वस्थ होने के बाद , वार्ड व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी से मुलाकात की जिसमें उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था, साफ सफाई व्यवहार कुशलता को लेकर बहुत ही संतोष व्यक्त किया और कहा राजकीय चिकित्सालय लगातार गुणवत्ता को लेकर सुदृढ़ीकरण हुए हैं और कहीं कहीं निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं से भी बेहतर हैं।
आपको बता दें कि जो कि लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ जनपद का 318 बेड का राजकीय चिकित्सालय है जिसमें 24 x7 आपात कालीन एक्सीडेंटल सेवाए, प्रसव, ऑपरेशन, सिक न्यू बोर्न क्रिटिकल यूनिट एवम नैदानिक सेवाए संचालित रहती हैं। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर प्रयास करते रहेंगे। एमबी माथुर ने इसी क्रम में जनरल वार्ड में दीवार घड़ी सप्रेम भेंट की और आगंतुक रजिस्टर में चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, साफ सफाई के लिए मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रशंसा की। डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने ऐसे ही उच्च स्तर की सुविधाओं की निरंतरता बनाए रखने के आश्वासन के साथ धन्यवाद व्यक्त किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times