-यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया अधिकारियों ने
सेहत टाइम्स
लखनऊ। लखनऊ के डीएलए बृजेश कुमार और डीआई नीलेश कुमार शर्मा, माधुरी सिंह से मिलकर यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष आदेश ने अवगत कराया कि फार्मेसिस्ट जब किसी प्रतिष्ठान से अपने को असंबद्ध करता है तो उसका नाम पोर्टल से जल्दी नहीं हटता जिससे अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, औषधि निरीक्षक ने इस समस्या का तत्काल समाधान किया। उन्होंने मेडिकल स्टोर के नियमानुकूल संचालन के लिए फेडरेशन से सहयोग मांगा।
फार्मेसिस्ट फेडरेशन प्रदेश में गलत ढंग से चल रहे मेडिकल स्टोरों का संचालन रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों का सहयोग करेगा। फेडरेशन ने मेडिकल स्टोरों पर फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की मांग की साथ ही औषधि उत्पादन उद्योगों में फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता की भी मांग का ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष देवेंद्र, रामशरन एवं लखनऊ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, अनिल दुबे आदि उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने फेडरेशन का सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया।