Saturday , September 27 2025

परेशानहाल मरीज के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की फार्मासिस्टों से अपील

-डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यालय में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

सेहत टाइम्स

लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यालय बलरामपुर अस्पताल लखनऊ मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष जे के सचान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के कार्य में जो जिम्मेदारियां फार्मासिस्ट को दी गयी हैं, उनके निर्वहन पर हमें गर्व है। हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि हम संवेदनशीलता बरकरार रखें। हमारे सभी साथी फार्मासिस्टों को चाहिये कि अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने में जहां दवा के उचित वितरण पर ध्यान दें वहीं यह भी ध्यान रखें कि परेशान हाल मरीज के साथ हम ऐसा कोई व्यवहार न करें जिससे वह और परेशान न हो।

वक्ताओं मे मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष जे के सचान के साथ ही महामन्त्री प्रदुम्न सिंह शामिल रहे। इस मौके पर कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष आर के वर्मा एवं महामन्त्री आर के निगम और लखनऊ के अध्यक्ष बी पी चौधरी, मंत्री राजीव कनोजिया, सुशील वर्मा प्रवक्ता आनंद सिंह एवम रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट सुनीता सचान, श्रवण सचान सहित जनपद के अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.