Tuesday , December 3 2024

प्रो नारायण प्रसाद को आउटस्टैंडिंग रिसर्च इंन्वेस्टिगेटर अवॉर्ड

-संजय गांधी पीजीआई में शोध क्षेत्र के लिए पुरस्कारों की घोषणा


सेहत टाइम्स
लखनऊ।
यहां स्थित संजय गांधी पीजीआई में वर्ष 2022 के लिए शोध क्षेत्र में विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की गई है, प्रोफेसर सुभाष आर नायक अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग रिसर्च इन्वेस्टिगेटर अवार्ड नेफ्रोलॉजी विभाग के हेड एवं प्रोफेसर डॉ नारायण प्रसाद व पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ म्यॉनक सेन शर्मा को दिया गया है जबकि प्रोफेसर एसएस अग्रवाल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन रिसर्च पीएचडी स्टूडेंट के लिए डॉक्टर सुखांशी खांडपुर को चुना गया है।

इसके अतिरिक्त प्रोफेसर आरके शर्मा अवॉर्ड फॉर बेस्ट डीएम स्टूडेंट डॉ ठाकरे दर्पण राधेश्याम को तथा प्रोफेसर आरके शर्मा अवॉर्ड फॉर बेस्ट एमसीएच स्टूडेंट के लिए डॉ सर्राह को चुना गया है। इसके अतिरिक्त डॉक्टर सब्यसाची सरकार अवार्ड टू दि टॉपर स्टूडेंट ऑफ़ एमडी रेडियो डायग्नोसिस अवार्ड डॉ रोबिन वर्मा को दिया गया है इसके अतिरिक्त प्रेसिडेंट एसजीपीजीआईएमएस अवॉर्ड फॉर मैक्सिमम नंबर का इंट्रामुरल ग्रांट्स बाई ए डिपार्टमेंट इन ईयर 2023 के लिए नियोनेटोलॉजी डिपार्टमेंट को दिया गया है जबकि प्रेसिडेंट एसजीपीजीआईएमएस अवॉर्ड फॉर मैक्सिमम एक्स्ट्रामुरल ग्रांट्स बाई ए फैकेल्टी इन ईयर 2023 अवार्ड डॉ अतुल गर्ग माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट के प्रोफेसर अतुल गर्ग को प्रदान किया गया है इसके अतिरिक्त प्रेसिडेंट एसजीपीजीआई अवॉर्ड फॉर मैक्सिमम नंबर ऑफ पेटेंट्स बाई एन इंडीविजुअल इन ईयर 2023 अवॉर्ड के लिए डॉक्टर चेतना शमशेरी और डॉक्टर आशीष कुमार कनौजिया को प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.