-भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दिये सख्त निर्देश

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने पूरे राज्य में सभी बोर्ड्स के कक्षा 12 तक के स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजकल भीषण शीतलहर चल रही है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, ऐसे में सभी बोर्ड चाहे वह आईसीएसई हो, सीबीएसई हो या यूपी बोर्ड सभी को 1 जनवरी तक बंद कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद अब 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रदेश में सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से लेकर सहायता प्राप्त विद्यालय एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। लखनऊ समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सभी जिलों को स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए हर जिले के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शासन और प्रशासन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर जमीनी हकीकत का जायजा लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण शीतलहर के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी व्यक्ति को ठंड में परेशानी न हो, इसके लिए प्रदेश की डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। शीतलहर से बचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कंबल और ऊनी वस्त्र वितरण, रैन बसेरों के संचालन और अलाव की व्यवस्था के लिए पर्याप्त धनराशि जारी कर दी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरतमंदों तक हर हाल में राहत पहुंचे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times