Monday , November 10 2025

कैंसर के मरीजों को बांटीं न्यूट्रीशन सप्लीमेंट व हाईजीन किट

-कल्याण सिंह सुपरस्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में Dakshama A Health ने किया वितरण

सेहत टाइम्स

लखनऊ। कल्याण सिंह कैंसर संस्थान, लखनऊ में Dakshama A Health द्वारा SPAN HNC (Screening, Patient awareness and nutritional support in Head and Neck Cancer) प्रोजेक्ट के अंतर्गत 15 कैंसर मरीजों को एक माह के लिए न्यूट्रिशनल सप्लीमेंटेशन सहित ओरल हाइजीन किट वितरित की गई।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी.भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा उन्होंने मरीजों को किट वितरित की। प्रो.भट्ट ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास मरीजों के समग्र स्वास्थ्य सुधार में सहायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम में Dakshama A Health की CEO डॉ. रत्ना देवी, प्रोजेक्ट मैनेजर मुग्धा बारिक एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री शांतनु उपस्थित रहे। संस्थान की ओर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विजेंद्र, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वरुण विजय एवं डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम कैंसर रोगियों के पोषण एवं मुख स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.