-प्रो राजीव गर्ग, प्रो आनंद पाण्डे, प्रो शालिनी गुप्ता व डॉ अखिलानंद को फेलोशिप, पांच अन्य को सदस्यता

सेहत टाइम्स
लखनऊ। नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज इंडिया ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों को अपनी प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रदान की। ये हैं : रेस्पिरेटरी मेडिसिन के प्रोफेसर राजीव गर्ग, पीडियाट्रिक सर्जरी के प्रोफेसर आनंद पांडे, ओरल पैथोलॉजी की प्रोफेसर शालिनी गुप्ता और ओरल रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. अखिलानंद चौरसिया। इनके अलावा, डॉ. गीता यादव, डॉ. तीरथराज, डॉ. श्रुति, डॉ. श्वेता और डॉ. सुमैरा को भी सदस्यता प्रदान की गई।
केजीएमयू के मीडिया सेल प्रभारी डॉ केके सिंह की ओर से यह जानकारी दी गयी है। कहा गया है कि अकादमी को भारत सरकार द्वारा चिकित्सा एवं संबद्ध स्वास्थ्य पेशेवरों की सतत शिक्षा के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में मान्यता प्राप्त है और यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति एवं योजना के मामलों में भारत सरकार को सलाह दे रही है।
कुलपति ने चार फेलो और पाँच सदस्यों के चुनाव की सराहना की है साथ ही इस वर्ष चुने गए सभी फेलो और सदस्यों को शुभकामनाएँ दी हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times