Sunday , November 9 2025

मल्टीपरपज वर्कर की वैलनेस केंद्रों पर नियुक्ति को लेकर अपर मुख्य सचिव से मुलाकात

-एमपीडब्ल्यू एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अमित घोष से मिलकर रखी अपनी बात

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (कां) एम.पी.डब्ल्यू. एसोसिएशन के तत्वावधान में संविदा मल्टीपरपज वर्कर को 1 वर्षीय विभागीय प्रशिक्षण कराकर हेल्थ एंड वैलनेस उपकेंद्रों नियुक्त करने के लिए संगठन संरक्षक विनीत मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव अमित घोष से मुलाकात की।

यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी गुलाम मुर्तजा ने बताया कि संगठन संरक्षक ने अपर मुख्य सचिव को याद दिलाया कि वर्ष 2011-12 में आपके मिशन निदेशक, रहते मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर की नियुक्ति की गई थी परंतु एम.पी.डब्ल्यू. गाइडलाइन 2010 मैं प्रावधानित 1 वर्षीय प्रशिक्षण के स्थान पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण की विसंगति और बजट के अभाव में यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी।

विनीत मिश्र ने वर्ष 2014 में उनसे हुई मुलाकात का भी जिक्र किया, जिसमें उनके द्वारा तत्कालीन प्रमुख सचिव (प्रवीण कुमार) से प्रशिक्षण मांगने की सलाह दी गई थी। अपर मुख्य सचिव को बताया गया कि विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर प्रशिक्षण के आदेश के लिए पत्रावली आपके कार्यालय में विचाराधीन है, जिस पर उनके द्वारा सकारात्मक सहमति व्यक्ति की।

यह प्रकरण विधानसभा याचिका समिति (2017- 18) में प्रचलित है अगले सप्ताह इस विषय पर शासन और विधानसभा में महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है जिसमें संगठन प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। इस मुलाकात के दौरान अजय सविता, महामंत्री, गुलाम मुर्तजा, मीडिया प्रभारी और आसिफ अंसारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.