Sunday , November 9 2025

अशोक कुमार लगातार चौदहवीं बार महामंत्री निर्वाचित, शर्ली भंडारी फिर बनीं अध्यक्ष

-राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित, शपथ ग्रहण समारोह भी सम्पन्न

सेहत टाइम्स

लखनऊ। राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया जिसमें शर्ली भंडारी लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुईं है जबकि अशोक कुमार लगातार चौदहवीं बार महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार पूरी कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ है। पदाधिकारियों सहित पूरी कार्यकारिणी का गठन और उसका शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार 9 नवम्बर को सम्पन्न हुआ।

महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि आज 9 नवंबर को डॉ अलोक सक्सेना चुनाव पर्यवेक्षक/संयुक्त निदेशक (नर्सिंग) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य भवन एवं राजीव चौधरी, इन्देश मणि त्रिपाठी तथा पवन सक्सेना प्रधान सहायक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय स्वास्थ्य भवन लखनऊ द्वारा राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2025 की घोषणा करते हुए सभी का शपथग्रहण समारोह विज्ञान भवन स्थित बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में कराया गया।

अन्य पदाधिकारियों में गीतान्शु वर्मा को कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र शुक्ला उपाध्यक्ष गोरखपुर, सत्येंद्र कुमार उपाध्यक्ष, लखनऊ, राधा रानी वर्मा उपाध्यक्ष अलीगढ़, सतीश कुमार त्यागी उपाध्यक्ष आगरा, पवन मिश्रा उपाध्यक्ष मेरठ,
राम गोपाल संयुक्त मंत्री फिरोजाबाद, रमा सिंह संयुक्त मंत्री लखनऊ, शशि लता वर्मा संयुक्त मंत्री सीतापुर, सग़ीर अहमद संयुक्त मंत्री कानपुर, कामिनी सिंह संयुक्त मंत्री मुरादाबाद एवं विनय कुमार सिंह ऑडीटर लखनऊ निर्वाचित घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.