-नर्सेज़ दिवस की पूर्व संध्या पर लोक हितों के सन्देश से दी फ़्लोरेंस नाइटेंगल को श्रद्धांजलि
सेहत टाइम्स
लखनऊ। नर्सेज़ दिवस की पूर्व संध्या पर आज 11 मई को के जी एम यू नर्सेज़ एसोसिएशन के बैनर तले एवं एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप गंगवार की अध्यक्षता में नर्सेज़ द्वारा के जी एम यू के मुख्य द्वार पर फ़्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर जन्मदिन मनाया गया।
नर्सेज द्वारा आज सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य में राहगीरों को हेलमेट भेंट कर उन्हें हेलमेट लगाने के फ़ायदे और ना लगाने के नुक़सान बताये गये। हेलमेट न लगाने के कारण पूर्व में हुई घटनाओं के चित्रों को दिखाकर उनसे भावनात्मक अपील भी की गई। साथ ही साथ लोकसभा चुनाव में मतदान करने का विनम्र अनुरोध भी किया गया। पुलिस ने भी इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान किया। राहगीरों एवं पुलिस ने उक्त आयोजन की सराहना की तथा भविष्य में हेलमेट पहनने और मतदान करने का भरोसा भी दिलाया।
नेत्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो प्रमोद डेविड एवं जन संपर्क अधिकारी प्रेम कुमार ने आयोजन में पहुँचकर फ़्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा पर पुष्प भेंट किया तथा राहगीरों को हेलमेट न लगाने के नुक़सान से अवगत कराया। इस मौके पर राहगीरों को 101 हेलमेट तथा 11 किलो मिठाई भेट कर बड़े धूम धाम से उत्सव स्वरूप मनाया गया।
एसोसिएशन के महामंत्री जितेन्द्र उपाध्याय ने नर्सेज़ की उपलब्धियों के बारे में बताया तथा अध्यक्ष यदुनंदिनी सिंह ने नर्सेज़ को संवेदनशील रहने एवं मरीज़ हित का संदेश दिया। आउटसोर्सिंग पर तैनात अभिमन्यु यादव ने फ़्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन चरित्र से लोगों को अवगत कराया।
संरक्षक प्रदीप गंगवार ने सहायक नर्सिंग अधीक्षकों तथा सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर्स को कुशल नेतृत्व करने एवं वार्ड मैनेजमेंट से मरीज़ हित में सकारात्मक निर्णय लेने के गुण सिखाये। आज के कार्यक्रम में नर्सिंग संवर्ग से ज्योति भंडारी , विभा , कंचन ,सुनील कुशवाह , मन्ना मिश्रा , सुजीत , संजय वर्मा , हेमंत , संदीप चौधरी , एन्सी वर्गीश, प्रीति , सुष्मिता , साधना , प्रियंका शर्मा , सुषमा , अवंतिका , अमिता श्रीवास्तव , रंजना , माया राजपूत ,निर्मला इत्यादि सैकड़ो नर्सिंग ऑफ़िसर्स उपस्थित रहे।