-राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा-बलरामपुर चिकित्सालय ने किया सम्मान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं कार्मिक विभाग द्वारा पदनाम स्टाफ नर्स से नर्सिंग आफिसर एवं सिस्टर से सीनियर नर्सिंग आफिसर किये जाने के निर्णय पर खुशी जताते हुए राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा-बलरामपुर चिकित्सालय द्वारा संघ के महामंत्री अशोक कुमार को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर चिकित्सालय की डीएनएस नीलम गुप्ता, महेन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह, गिंताशु वर्मा, स्मिता मौर्य, अमिता रौस, अर्चना सिंह, उमा, मनीषा गुरंग सहित अनेक नर्सिंग ऑफीसर उपस्थित रहे। अशोक कुमार ने सम्मान के लिए सभी का बहुत धन्यवाद अदा करते हुए आभार जताया।
