-अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा, आश्वासन और सहमति से सम्पन्न हुई मुलाकात

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्ष वीना त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अर्चना, कोषाध्यक्ष शिवानी चौधरी, विक्टोरिया तथा राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार, जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा के साथ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण DGME से उनके कक्ष में मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ दिया, इसके साथ ही 7 सूत्रीय मांग पत्र तथा प्रदेश कार्यकारिणी का पत्र सौंपा गया।
अध्यक्ष वीना त्रिपाठी के अनुसार महानिदेशक ने बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक प्रशिक्षण के लिए चिकित्सा विभाग की तरह प्रशिक्षण कराने पर सहमति व्यक्त की एवं पदोन्नति लिस्ट अति शीघ्र जारी करने के लिए कहा गया, इसके साथ ही ए सी पी, भत्ते, आवास आवंटन सहित अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times