Thursday , March 28 2024

अब साइकिल रैली से रक्‍तदान के लिए अलख जगायेंगे डॉ नौसरान

-राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश ने किया है अनुरोध

डॉ अनिल नौसरान

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) की मेरठ शाखा के सचिव डॉक्टर अनिल नौसरान द्वारा एचआईवी एक क्षेत्र में जनमानस में जागरूकता लाने के लिए साइकिल यात्रा के माध्यम से किए जा रहे प्रचार-प्रसार की प्रशंसा करते हुए राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश ने डॉक्टर नौसरान से रक्तदान के प्रति भी जागरूकता लाने के लिए अनुरोध किया है।

इस सम्‍बन्‍ध में डॉ गीता अग्रवाल द्वारा आई एम ए रक्त कोष मेरठ को लिखे डॉ नौसरान को संबोधित पत्र में कहा गया है कि स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए एचआईवी एड्स के प्रचार-प्रसार की भांति स्वैच्छिक रक्तदान का प्रचार-प्रसार भी साइकिल यात्रा के माध्यम से करने की अपेक्षा की जाती है।

पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए 1 अक्टूबर 2020 राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर अपने स्तर से साइकिल रैली आयोजित करने का कष्ट करें जिससे थैलेसीमिया, गर्भवती माताओं व जीवन पर्यंत रक्‍त की आवश्यकता वाले रोगियों को जीवनदान मिल सके।