-चिकित्सा शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम पर तीन दिवसीय कार्यशाला प्रारम्भ

सेहत टाइम्स
लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा एन0एम0सी0 नोडल सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में आज 18 फरवरी को विभिन्न विषयों के संकाय सदस्यों के लिए चिकित्सा शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम (बीसीएमई) पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) सी.एम. सिंह ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के नए योग्यता आधारित चिकित्सा पाठ्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला, जो भाग लेने वाले संकाय सदस्यों को इंटरैक्टिव शिक्षण, सीखने और मूल्यांकन कौशल पर जोर देता है।
उद्घाटन समारोह में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के डीन प्रोफेसर प्रद्युम्न सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने शिक्षण संकाय की क्षमता निर्माण के लिए नियमित आधार पर ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की। इस कार्यशाला में एमबीबीएस के विभिन्न विभागों के कुल 30 संकाय सदस्य भाग ले रहे हैं। केजीएमयू, लखनऊ की प्रो. (डॉ.) अमिता पांडे कार्यशाला की एनएमसी समन्वयक थीं। उन्होंने सत्रों की सराहना की और बीसीएमई के महत्व और कार्यशाला की सीख को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। प्रोफेसर डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल, (समन्वयक-चिकित्सा शिक्षा विभाग), डॉ. मनीष कुमार सिंह (सह-समन्वयक, चिकित्सा शिक्षा विभाग), प्रो. (डॉ.) रितु करोली, प्रो. (डॉ.) नम्रता अवस्थी, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. शीतांशु श्रीवास्तव, डॉ. ऋचा चौधरी, डॉ. रुद्रमणि और डॉ. विभा गंगवार ने संसाधन संकाय के रूप में योगदान दिया और सीबीएमई के विषयों, विभिन्न शिक्षण सीखने और मूल्यांकन विधियों, मेंटरिंग, नेटवर्किंग और चिकित्सा शिक्षा में अन्य विषयों को कवर किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times