Saturday , August 16 2025

ICAAICON 2025 की मेजबानी को तैयार केजीएमयू ने लॉन्च की सम्मेलन की वेबसाइट

-30 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक देश-विदेश के एलर्जी, अस्थमा और क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी विशेषज्ञों का लगेगा जमावड़ा

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक भारतीय एलर्जी, अस्थमा एवं एप्लाइड इम्यूनोलॉजी कॉलेज (Indian College of Allergy, Asthma & Applied Immunology) के 59वें वार्षिक सम्मेलन ICAAICON 2025 का आयोजन करेगा। यह सम्मेलन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। आज 14 अगस्त को कुलपति कुलपति प्रो. (डॉ.) सोनिया नित्यानंद द्वारा उनके कार्यालय में ICAAICON 2025 की आधिकारिक वेबसाइट — www.icaaicon2025lucknow.in —का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

यह जानकारी देते हुए सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि चार दिवसीय सम्मेलन पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, KGMU द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के एलर्जी, अस्थमा और क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में वर्कशॉप्स, सिम्पोजियम, पैनल चर्चा, प्लेनरी व्याख्यान और वैज्ञानिक शोध पत्र प्रस्तुतिकरण शामिल होंगे, जिसमें नव अनुसंधान, नवीन उपचार विधियों और सहयोगात्मक शिक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

प्रो. नित्यानंद इस सम्मेलन की मुख्य संरक्षक (Chief Patron) भी हैं। इस मौके पर कई वरिष्ठ चिकित्सकीय गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद (आयोजन अध्यक्ष), प्रो. (डॉ.) सूर्यकांत (प्रधान संपादक, ICAAI), प्रो. (डॉ.) आर. ए. एस. कुशवाहा, प्रो. (डॉ.) राजीव गर्ग, प्रो. (डॉ.) वेद प्रकाश (आयोजन सचिव), डॉ. ज्योति बाजपेई, डॉ. सचिन कुमार (कोषाध्यक्ष), एवं डॉ. मोहम्मद आरिफ (संयुक्त आयोजन सचिव) प्रमुख रूप से शामिल हैं।

लॉन्च कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. (डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने भारत में विभिन्न अंग प्रणालियों को प्रभावित करने वाले एलर्जिक रोगों के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की। इनमें विषेष रूप से ऊपरी एवं निचली श्वसन प्रणाली, त्वचा, भोजन की एलर्जी एवं विविध इम्यूनोलॉजिकल परिस्थितियाँ शामिल हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ICAAICON 2025 वैज्ञानिक संवाद को आगे बढ़ाने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में भविष्य की रणनीतियाँ निर्धारित करने के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध होगा।

नई लॉन्च की गई वेबसाइट प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण, शोध सार प्रस्तुतियाँ (abstract submission), वैज्ञानिक कार्यक्रम की जानकारी और अद्यतन सूचनाओं के लिए मुख्य केंद्र के रूप में कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.