Sunday , April 13 2025

डॉ हैनिमैन की जयंती पर वृहद समारोह का आयोजन कर रहा नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

-मूर्ति पर माल्यार्पण, बाइक रैली, व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 10 अप्रैल को मनाया जा रहा विश्व होम्योपैथिक दिवस

सेहत टाइम्स

लखनऊ। होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल क्रिश्चियन हैनिमैन की 270वीं जयंती विश्व होम्योपैथी दिवस पर गुरुवार 10 अप्रैल को राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत गोमती नगर, लखनऊ स्थित हैनिमैन चौराहे पर लगी डॉ हैनिमैन की मूर्ति पर माल्यार्पण के तथा बाइक रैली से होगी। यह बाइक रैली हैनिमैन चौराहे से प्रारम्भ होकर केजीएमयू स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर पर सम्पन्न होगी, जहां दिन भर व्याख्यान व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि विभागीय मंत्री व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे।

यह जानकारी देते हुए राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो विजय कुमार पुष्कर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 9 बजे डॉ हैनिमैन की मूर्ति पर माल्यार्पण से होगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (आयुष) रंजन कुमार, निदेशक होम्योपैथी अरविंद कुमार वर्मा तथा प्राचार्य प्रो. डॉ. विजय कुमार पुष्कर द्वारा डॉ. हैनिमैन की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में महावि‌द्यालय के सभी शिक्षकगण, चिकित्सकगण एवं छात्रगण सम्मिलित रहेंगे।

डॉ पुष्कर ने बताया कि हमें गर्व है कि राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एशिया का पहला संस्थान है, जहाँ होम्योपैथी में स्नातक स्तर की शिक्षा प्रारंभ हुई थी। उन्होंने बताया कि माल्यार्पण के उपरांत प्रातः 9:30 बजे महावि‌द्यालय से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा, जो हैनिमैन चौराहा से 1090 चौराहा होते हुए अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर, के.जी.एम.यू. प्रांगण तक निकाली जाएगी। यह रैली होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित होगी।

उन्होंने बताया कि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर से आये ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा, अनुसंधान एवं रोग प्रबंधन पर उपयोगी व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनसे प्रदेशभर से आए वि‌द्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अपराह्न 2 बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा कार्यक्रम का उ‌द्घाटन किया जाएगा। डॉ पुष्कर ने बताया कि इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मॉडर्न मेडिसिन से जुड़े विशेषज्ञों का भी व्याख्यान भी प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश के समस्त होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यगण, संकाय सदस्य, छात्रगण तथा होम्योपैथी के अनुयायी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.