-केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हुआ पौधरोपण

सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2024) को शुरू किया गया ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ के अभियान के अंतर्गत पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय उ0प्र0 सरकार ने इस अभियान को चलाये जाने के दिशा निर्देश दिये है, जिसके तहत माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है। यह अभियान 5 जून से 30 सितम्बर तक चलने के लिए निर्धारित किया गया था। इसी उपलक्ष्य में आज केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग ने अपने ग्रीन जोन में सभी चिकित्सकों एवं हेल्थ केयर वकर्स के साथ मिल कर 100 से अधिक पौधे लगाये गये।

रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सूर्यकान्त ने कहा इस अभियान का उद्देश्य देश भर में हरित आवरण को बढ़ाना है, साथ ही जलवायु परिवर्तन जैसी गम्भीर चुनौतियों का सामना करने में मदद करना है। डॉ सूर्यकान्त ने कहा जैसे माँ हमें जन्म देती है वैसे ही पेड़ हमें प्रतिदिन 500 लीटर ऑक्सीजन देते है इसीलिए सांसों को देने वाले इन वृक्षों का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने हर परिवार को इस अभियान से जुड़ने एवं पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया। डा0 सूर्यकान्त ने कहा पेड़ लगाने के बाद उसका रखरखाव भी सुनिश्चित करना भी अनिवार्य है।
इस अभियान का शुभारम्भ नेशनल कोर कमेटी, डॉक्टर्स फॉर क्लीन एयर एंड क्लाइमेट एक्शन, इंडिया के सदस्य डा0 सूर्यकान्त ने पौधा रोपण कर के किया। इस अवसर पर रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के डा0 एस के वर्मा, डा0 आर ए एस कुशवाहा, डा0 संतोष कुमार, डा0 राजीव गर्ग, डा दर्शन कुमार बजाज, डा0 आनन्द श्रीवास्तव, डा0 ज्योति बाजपेई, डा0 अंकित कुमार तथा विभाग के समस्त सीनियर एवं जूनियर रेजिडेन्टस व अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने शामिल हो कर इस अभियान को सफल बनाया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times