-सीतापुर का मामला, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने खुद उतरवाया 15 दिन से फुंका पड़ा ट्रांसफॉर्मर
सेहत टाइम्स
लखनऊ/सीतापुर। योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री को सीतापुर में बिजली विभाग के अवर अभियंता ने टका सा जवाब दे दिया, गुस्से से तिलमिलाये राज्यमंत्री धरने पर बैठ गये, उनका कहना है कि इसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री से करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुआ यूं कि सीतापुर के विकासखंड हरगांव क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफॉर्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति ठप है, ग्रामीणों की अनेक शिकायतों के बाद भी जब ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही से की। बताया जाता है कि इसके बाद फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पावर कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन मिलाया। उनसे बात नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के अवर अभियंता रमेश कुमार मिश्रा को फोन किया और उससे ट्रांसफार्मर बदलने को कहा, लेकिन जेई रमेश मिश्रा ने उल्टा मंत्री से ही ट्रांसफॉर्मर स्टोर से लाने को कह दिया। मंत्री का कहना है कि जब उन्होंने जेई से ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात कही तो जेई ने उनसे कहा कि आप स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लीजिए नहीं तो जब समय होगा तब हम बदलवा देंगे। इस रवैये से गंभीर नाराजगी जताते हुए, मंत्री ने खुद पिकअप, रस्सी और ग्रामीणों के सहयोग से कोरैया उदनापुर में ट्रांसफॉर्मर उतरवाया।

धरने पर बैठे मंत्री, प्रशासन में मचा हड़कंप
खबर है कि स्थिति बिगड़ती देख मंत्री सुरेश राही धरने पर बैठ गए। जिससे बिजली विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद बिजली विभाग के एक्सईएन संजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे, साथ ही एमडी, एसी और अन्य उच्च अधिकारियों के फोन आने लगे।
मंत्री सुरेश राही ने कहा कि जेई रमेश मिश्रा न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं दे पा रहे लेकिन छापेमारी और वसूली में जरूर लगे रहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों के रवैये से जनता को भारी परेशानी हो रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एक्सईएन संजीव मिश्रा ने मंत्री को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जेई रमेश मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाद में राज्यमंत्री ट्रांसफॉर्मर लेकर स्वयं सीतापुर स्टोर के लिए रवाना हो गए।

