-पांच बिस्तरों वाला एमडीआर टीबी वार्ड भी हुआ शुरू
-उपमुख्यमंत्री ने लोकार्पण कर कहा, केजीएमयू से आगे जाने का करें प्रयास
सेहत टाइम्स
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में आज माइक्रोबायोलॉजी लैब, हिस्टोपैथोलॉजी लैब, 5 बिस्तर वाले मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस वार्ड और नवीनीकृत विज्ञान भवन का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया ।
इस मौके पर अस्पताल द्वारा 150 टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लिया गया, जिसके तहत इन बच्चों को एक स्वच्छता किट प्रदान की गयी। यह स्वच्छता किट प्रत्येक माह इन बच्चों को नि:शुल्क दी जाती रहेगी।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में ब्रजेश पाठक ने अस्पताल की तारीफ करते हुए इसकी तुलना केजीएमयू से करते अस्पताल को केजीएमयू से ऊपर उठने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस के अध्यक्ष ओपी पाठक, सचिव अमर नाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, के साथ ही अस्पताल के निदेशक डॉ आलोक कुमार, सीएमएस डॉ जीपी गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल भी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को छोड़कर सभी चिकित्सक व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।