Tuesday , April 1 2025

पुरानी पेंशन की बहाली व नयी पेंशन के विरोध में पहली अप्रैल को काला दिवस मनायेगा चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ

-अटेवा/एनएमओपीएस के नेतृत्व में मनाया जा रहा है देशव्यापी काला दिवस

सेहत टाइम्स

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली एवं यूनिफाइड पेंशन योजना के विरोध में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा एक आवश्यक बैठक शुक्रवार 28 मार्च को राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के कार्यालय में की गई जिसमें यह निर्णय लिया है कि अटेवा/एन०एम०ओ०पी०एस०के नेतृत्व में 1 अप्रैल 2025 को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा एवं सभी जनपदों के कर्मचारी-अधिकारी अपने-अपने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं अधिकारी अपने-अपने कार्य स्थल पर ड्यूटी करते हुए काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनायेंगे।

यह जानकारी देते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रधान महा​सचिव अशोक कुमार ने बताया कि बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के समस्त कर्मचारी/अधिकारी 1 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे सभी कर्मचारी/अधिकारी निदेशक कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर ज़िलाधिकारी को पुरानी पेंशन बहाली एवं यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) के विरोध का ज्ञापन सौंपने के लिए ग्लोब पार्क निकट स्वास्थ्य भवन पहुँचकर अटेवा एन एम ओ पी एस द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होकर ज़िलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे।

अशोक कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 से पुरानी पेंशन बन्द कर दी गई थी और फिर 1 अप्रैल 2025 से एन पी एस के स्थान पर यू ०पी० एस० (यूनिफाइड पेंशन स्कीम)का विकल्प सरकार भरवाने जा रही है।

बैठक में राजकीय नर्सेज संघ की अमिता रौस, स्मिता,गिताशु, राजेश, जितेंद्र, महेन्द्र लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के कमल श्रीवास्तव, सुनील कुमार, डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन के कपिल वर्मा, श्रवण सचान, सर्वेश पाटिल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के शैलेन्दर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.