-क्षेत्र की लम्बित परियोजनाओं को पूरा कराने का किया अनुरोध

सेहत टाइम्स
ल्खनऊ। उत्तर क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र की लम्बित परियोजनाओं को पूरा कराने की मांग की।
फैजुल्लागंज में गोमती नदी पर बने पाण्टून सेतु के स्थान पर पीपा पुल का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ कराने, डालीगंज में आई0टी0आई0 कालेज का निर्माण शुरू कराने, फैजुल्लागंज स्थित सरकारी भूमि को संरक्षित करने, क्षेत्र में राजकीय बालिका विद्यालय की स्थापना कराने, फैजुल्लागंज के चारों वार्डों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान कराने के साथ ही फैजुल्लागंज के अवशेष क्षेत्रों में भी सीवर लाइन बिछाने सम्बन्धी विषय पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।
डॉ. बोरा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में लखनऊ उत्तर क्षेत्र में भाजपा पहले स्थान पर रही। क्षेत्र की जनता आशान्वित है। जनअपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर विकास की विभिन्न परियोजनाओं को ससमय पूरा कराने तथा नई योजनाओं को क्रियान्वित करने का निवेदन किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times