-आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत वृहद कार्यक्रम आयोजित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में किया गया, उपमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि स्वरूप अरविंद त्रिपाठी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर विशिष्ट अतिथि लखनऊ की ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी एवं आयुक्त बृजेश कुमार के साथ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आये हुए लखनऊ महानगर के फुटकर तथा होलसेल व्यवसायियों का लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया, एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार एवं महामंत्री हरीश शाह ने बताया कि दवा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देकर लंबे अरसे से जनमानस की सेवा में तल्लीन रहते हुए उच्च मुकाम को पहुंचने वाले 55 विशिष्ट दवा व्यवसायियों को सम्मानित किया गया।

महामंत्री रिटेल अमित तिवारी एवं वरिष्ठ संयुक्त सचिव रिटेल आनंद पांडे ने पूरे लखनऊ महानगर के फुटकर दवा व्यवसायियों की सहभागिता सुनिश्चित की, आज इस कार्यक्रम के दौरान लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दवा व्यवसाय के अभिन्न अंग अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में वर्षों से कार्यरत दवा ढुलाई करने वाले पल्लेदार भाइयों को सम्मानित करने का विशिष्ट और अनुकरणीय कार्य किया गया, पदाधिकारियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सर्व समाज को यह संदेश देने का संकल्प दिखा हमारे देश की शान इस तिरंगे झंडे के नीचे हर कोई ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, जाति धर्म से परे होकर एक सम्मानित और सशक्त भारतीय है।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी साथ कंधे से कंधा मिलाकर ले चलने का प्रयास प्रशंसनीय रहा, सभी आए हुए अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कार्यक्रम का समापन किया, आज उत्साह से सराबोर इस अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में प्रभारी रिटेल अमित अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिटेल हेमू अग्रवाल, अनुभव रस्तोगी सहित समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारीlगण उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times