-आदर और श्रद्धा के साथ मनायी गयी महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन आदर और श्रद्धा के साथ प्रशासनिक ब्लॉक के भूतल पर किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्यों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने मिलकर राष्ट्र के इन दो महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. गोगिया, डॉ. अरविन्द सिंह एवं डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के सत्य, सादगी, ईमानदारी तथा राष्ट्रनिष्ठा के आदर्शों को आत्मसात करने और जीवन में उतारने का आह्वान किया।
इस अवसर पर निमिषा ने गांधीजी और शास्त्रीजी की शिक्षाओं से प्रेरित एक भावपूर्ण कविता का पाठ किया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमित दीक्षित ने किया और पूरे आयोजन को सार्थक एवं प्रेरणादायी बनाया।
समारोह का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि संकाय सदस्य एवं कर्मचारी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के कार्यों में योगदान देंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times