-भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने दिया Eat Right Campus प्रमाणपत्र

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा “ईट राइट कैंपस” के रूप में प्रमाणित किया गया है। यह प्रमाणन 8 मई 2025 से 7 मई 2027 की अवधि के लिए दिया गया है और यह संस्थान द्वारा खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता और पोषणयुक्त भोजन के क्षेत्र में किये गए पूर्ण अनुपालन को दर्शाता है।
संस्थान के मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह उपलब्धि संस्थान के छात्रों, चिकित्सकों, कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और पोषणयुक्त भोजन वातावरण सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस मान्यता को प्राप्त करने के लिए संस्थान ने भोजन संबंधी सेवाओं में सुधार, नियमित ऑडिट, प्रशिक्षण और खाद्य मानकों के पूर्ण पालन जैसे कई ठोस कदम उठाए।
यह मान्यता डैनोन इंडिया (न्यूट्रिशिया इंटरनेशनल प्रा. लि.) और एफएसएसएआई एंड फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन लखनऊ यूपी के सहयोग से प्राप्त हुई है। अब डॉ. आरएमएलआईएमएस अब उन अग्रणी संस्थानों में शामिल हो गया है जिन्होंने एफएसएसएआई की “ईट राइट मूवमेंट” को अपनाया है, जो कि देश में स्वास्थ्यप्रद और सुरक्षित आहार को बढ़ावा देने की एक राष्ट्रीय पहल है।
संस्थान के निदेशक, प्रो0डा0 सी0एम0 सिंह ने कहा “यह हमारे संस्थान के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि हमारे पोषण, स्वच्छता और मरीजों की सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती है। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी और कहा कि यह मान्यता आरएमएलआईएमएस को उत्तर प्रदेश के अग्रणी स्वास्थ्य संस्थानों में और अधिक प्रतिष्ठित बनाती है। “ईट राइट कैंपस” प्रमाणन से न केवल संस्थान की छवि सशक्त होती है, बल्कि यह सभी के लिए स्वास्थ्यकर भोजन वातावरण सुनिश्चित करता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times