-7 मार्च, 2025 को 11:30 AM से 12 मार्च, 2025 11:59 PM तक एक सप्ताह के लिए खोला जा रहा पोर्टल

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के अन्तर्गत कार्यरत वे संविदा कर्मी, जो किसी कारणवश अब तक पारस्परिक पुनर्नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं, को अंतिम मौका देते हुए कल 7 मार्च, 2025 को 11:30 AM से 12 मार्च, 2025 11:59 PM तक एक सप्ताह के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति पोर्टल को पुनः खोला जा रहा है।


संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने अपील की है कि जो भी कर्मी इस सुविधा का लाभ उठाना चाह रहे हैं, और अभी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं, वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपना आवेदन भर सकते हैं। ज्ञात हो पारस्परिक पुनर्नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से की जानी है। इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत कर ऑनलाइन आवेदन किये जाने के लिए 5 दिसम्बर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक तथा बाद में इसे बढ़ाते हुए 15 जनवरी, 2025 तक का मौका दिया जा चुका है।
