फटाफट आराम देने वाली 328 तरह की दवाओं पर लगायी गयी है रोक
लखनऊ। भारत सरकार ने 328 तरह की फटाफट आराम देने वाली दवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं के नाम से जानी जाने वाली जिन दवाओं पर रोक लगाई गई है, उनमें विक्स ऐक्शन 500, सेरिडॉन, फेंसिडील, जिंटाप, डिकोल्ड, कोरेक्स, सुमो, जीरोडॉल, और कई तरह के ऐंटीबायॉटिक्स, पेन किलर्स, शुगर और दिल के रोगों की दवाएं शामिल हैं।
नये आदेशों के अनुसार इन दवाओं को अब देश में बनाया या बेचा नहीं जा सकेगा। बैन दवाओं में कई ऐसी हैं, जिन्हें लोग फटाफट आराम पाने के लिए खुद से खरीद लेते हैं। कई दवाएं सिरदर्द, जुकाम, दस्त, पेट दर्द जैसी बीमारी में ली जाती हैं। आपको बता दें कि एफडीसी दवाएं मरीजों के लिए खतरनाक होती हैं, कई देशों में इन पर बैन भी है।
जिन दवाओं पर लगाया गया है बैन उनकी सूची देखने के लिए FDC पर क्लिक कीजिये FDC List