-अपने क्षेत्र सीतापुर में ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया था फोन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही को टका सा जवाब देने वाले बिजली विभाग के अवर अभियन्ता को निलंबित कर दिया गया है। राज्यमंत्री ने 5 अगस्त को सीतापुर में अपने विधानसभा क्षेत्र में 15 दिनों से फुंके पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने को लेकर अवर अभियंता को फोन किया था। आरोप है कि इसी दौरान अवर अभियंता ने राज्यमंत्री के साथ इस प्रकार का अमर्यादित व्यवहार किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर जेई को निलंबित किया गया। सीतापुर के विद्युत वितरण मण्डल मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा जेई के निलम्बन का पत्र जारी किया गया है।
अधीक्षण अभियंता राम शब्द ने इस कार्यालय ज्ञाप में लिखा है कि 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र हरगांव पर तैनात अवर अभियंता रमेश कुमार मिश्रा ग्राम कोरैया में स्थापित 63 के०वी०ए० के क्षतिग्रस्त वितरण परिवर्तक को निर्धारित समयसीमा में न बदलने, 1912 पोर्टल पर प्राप्त शिकायत का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण न करने तथा जनप्रतिनिधि के प्रति अविवेकपूर्ण व्यवहार करने के प्रथम दृष्टया दोषी पाये गयें हैं, जिस कारण रमेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध अग्रेतर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने का मामला बनता है, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

ज्ञात हो सीतापुर के विकासखंड हरगांव क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफॉर्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति ठप होने पर ग्रामीणों की अनेक शिकायतों के बाद भी जब ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही से की थी। इसके बाद राज्यमंत्री ने फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पावर कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन मिलाया। उनसे बात नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के अवर अभियंता रमेश कुमार मिश्रा को फोन किया और उससे ट्रांसफार्मर बदलने को कहा, लेकिन जेई रमेश मिश्रा ने उल्टा मंत्री से ही ट्रांसफॉर्मर स्टोर से लाने को कह दिया था। मंत्री का कहना है कि जब उन्होंने जेई से ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात कही तो जेई ने उनसे कहा कि आप स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लीजिए नहीं तो जब समय होगा तब हम बदलवा देंगे। इस रवैये पर गंभीर नाराजगी जताते हुए, मंत्री ने खुद पिकअप, रस्सी और ग्रामीणों के सहयोग से कोरैया उदनापुर में ट्रांसफॉर्मर उतरवाया था। उन्होंने कहा था कि जेई रमेश मिश्रा न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं दे पा रहे लेकिन छापेमारी और वसूली में जरूर लगे रहते हैं। उन्होंने कहा था कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों के रवैये से जनता को भारी परेशानी हो रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

