-स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी बोनस देने का आग्रह
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी॰पी॰ मिश्र एवं महामंत्री प्रेमचन्द्र ने भारत सरकार द्वारा दीपावली से पूर्व बोनस देने का शासनादेश जारी करने के लिए प्रधानमंत्री को देश भर के कर्मचारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाय।
इप्सेफ ने प्रधानमंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि 10000 रुपये का लोन तथा एल॰टी॰सी॰ की धनराशि को कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाय और उन्हे अपनी मर्जी से सामान खरीदने की छूट दी जाय। 12 प्रतिशत जी॰एस॰टी॰ की सामान क्रय करने की बाध्यता न रखी जाय।
इप्सेफ के राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने राज्यों की सरकारों के मुख्यमंत्रियों से भी अनुरोध किया है कि दीपावली से पूर्व बोनस देने का शासनादेश जारी कर दें। इप्सेफ ने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को हार्दिक धन्यवाद दिया है कि उन्होने पहले ही दीपावली से पूर्व बोनस देने की घोषणा की थी। मुख्य सचिव से कहा है कि शासनादेश शीघ्र जारी करा दें।