-केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजकर दिया बढ़ती महंगाई का हवाला

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए देश भर के कर्मचारियों को इनकम टैक्स में 10 लाख तक छूट दी जाए।
इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा, महासचिव प्रेमचंद एवं उप महासचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि देशभर में निरंतर बढ़ रही महंगाई एवं अन्य दैनिक खर्चों के कारण वेतन का हृास हो गया है। कर्मचारियों को इस भीषण महंगाई में अपने परिवार के भरण पोषण में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इनकम टैक्स में छूट देना आवश्यक हो गया है।
ज्ञात हो इप्सेफ ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर मांग की थी कि 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के बाद पूर्व की भांति 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को वेतन में मर्ज करने की भी घोषणा करें। इप्सेफ का कहना है कि ऐसा नियम है कि महंगाई भत्ता जब वेतन में 50 प्रतिशत से अधिक हो जाता है तो उसे वेतन में जोड़ दिया जाता है। ऐसे निर्णय सभी आयोगों के समय से होता आ रहा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times