-प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सौंपा गया ज्ञापन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इप्सेफ के आवाहन पर देश भर में आज 6 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली एवं आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए सत्याग्रह आन्दोलन किया गया।इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र एवं महासचिव प्रेम चन्द्र ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग के गठन एवं आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा न्यूनतम वेतन के लिए नीति बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रदेशों में ’’सत्याग्रह’’ आन्दोलन किया गया और प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन सौंपा गया।प्रेमचन्द्र ने बताया कि चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लगभग सभी राज्यों में आंदोलन सफल रहा। उन्होंने कहा कि भीषण महंगाई में कर्मचारी परिवार अत्यधिक दुःखी हैं। वे अपने परिवार का खर्च नहीं चला पा रहे है। 6-8 हजार पाने वाला आउटसोर्सिंग कर्मचारी परिवार की रोटी व शिक्षा-दीक्षा नहीं करा पा रहे हैं। सरकार का दायित्व है कि अपने सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे तथा जीवनयापन लायक वेतन तत्काल मुहैया करायें।वी0पी0 मिश्र ने बताया कि अंग्रेजों के समय से दी जा रही पेंशन को समाप्त करना न्यायसंगत नहीं है। उसमें सरकार पर कोई व्यय भार नहीं बढ़ेगा, इसका सबूत दे रखा है। ऐसे ही आउटसोर्सिंग/कर्मचारियों को विनियिमत करने के लिए नीति बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ’’सत्याग्रह’’ कार्यक्रम उ0प्र0 दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में पूर्ण सफल रहा।इप्सेफ ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इप्सेफ की तीनों मांगों पर मिल बैठकर सरकार निर्णय करें, जिससे कि देशभर के कर्मचारियों का मनोबल बढ़े और वे पूरी मेहनत से विभाग की बढ़ोतरी में पूरा योगदान कर सकें। दुःखी रहते कर्मचारियों से उनका कार्य नहीं कराया जा सकेगा, फिर भी वे अपना कार्य मेहनत से कर रहे है। उन्होंने कर्मचारियों से भी अपील कि अपनी एकजुटता बनाये रखें। महासचिव शशि कुमार मिश्र एवं राष्ट्रीय सचिव अतुल ने बताया कि सत्याग्रह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में पूरी तरह सफल रहा।आज के कार्यमक्रम में शशि कुमार मिश्र, महासचिव, कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा, उ0प्र0, सुरेश रावत अध्यक्ष अतुल मिश्र, महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, गिरीश मिश्र महासचिव रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, एच0एच0 जैदी, संयोजक, घनश्याम यादव महामंत्री निकाय महासंघ, उमेश मिश्र महामंत्री डी0पी0ए0 उ0प्र0, सुनील यादव अध्यक्ष फार्मेसिस्ट फेडरेशन, अशोक कुमार महामंत्री, फार्मेसिस्ट फेडरेशन, उपेन्द्र यादव संयोजक यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन, धीरज, जावेद संविदा कर्मचारी संघ स्वास्थ्य विभाग, कैंसर रज़ा महामंत्री नगर निगम जलकल कर्मचारी संघ, नितिन त्रिवेदी, जलकल कर्मचारी संघ, आर0पी0 सिंह, जलकल कर्मचारी संघ, वियज यादव अध्यक्ष, उ0प्र0 नगर निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, शैलेन्द्र तिवारी अध्यक्ष आर0आर0 कर्मचारी संघ, सूरजभान सिंह जलसंस्थान कर्मचारी परिषद, राम कुमार धानुक महामंत्री, उपाध्यक्ष उमंग निगम, अमित शुक्ला, जवाहर भवन-इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ, रमेश यादव कोषाध्यक्ष एल0टी0 संघ आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के सभी घटक संगठन के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में उपस्थित कर्मचारी साथीगण का सत्याग्रह आन्दोलन का कार्यक्रम जनपद के नगर निगम लखनऊ परिसर में दोपहर 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के सभाध्यक्ष द्वारा आज के सत्याग्रह कार्यक्रम करने पर प्रकाश डाला गया।