-लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह को दिया समर्थन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्र ने देश भर के कर्मचारियों से अपील की है कि अपनी ताकत दिखाने के लिए लोकसभा निर्वाचन में परिवार सहित वोट अवश्य करें, यदि चुनाव ड्यूटी में हैं तो बैलेट पेपर से अवश्य वोट दें तथा परिवार से भी कहें कि मतदान अवश्य करें।
श्री मिश्र ने यह भी अपील की है कि जो उम्मीदवार इप्सेफ की मांगों को पूरा करने का वादा करें उसी को वोट दें। उन्होंने कहा कि लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह को समर्थन किया गया है क्योंकि वे देश भर के कर्मचारी /शिक्षकों की पीड़ा का समाधान निकालने का अथक प्रयास निरंतर करते रहते हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times