Thursday , April 25 2024

लोहिया संस्‍थान से कार्यमुक्‍त कर्मियों को 20 जनवरी तक कागजात उपलब्‍ध कराने के निर्देश

-प्रतिनिधिमंडल की परेशानी सुनने के बाद निदेशक ने अधिकारियों को दिये निर्देश  

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान से कार्यमुक्‍त किये गये स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मियों के लास्‍ट पे सर्टीफि‍केट,  नो ड्यूज सर्टीफि‍केट, जीपीएफ, एनपीएफ पासबुक तथा बोनस की औपचारिकताओं के कागज 20 जनवरी तक जारी किये जाने का आश्‍वासन निदेशक ने दिया है। इसके लिए निदेशक ने आवश्‍यक निर्देश दिये हैं।

यह जानकारी लोहिया अस्तित्व बचाओ मोर्चा के महामंत्री राजेश कुमार श्रीवास्‍तव ने यहां एक वि‍ज्ञप्ति में दी है। ज्ञात हो 48 दिन बाद भी आवश्‍यक कागजात संस्‍थान द्वारा उपलब्‍ध न कराये जाने के चलते  आगे के वेतन भुगतान में भी बाधा आ रही है, जिसको लेकर कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।

विज्ञप्ति के अनुसार आज 16 जनवरी को लोहिया अस्तित्व बचाओ मोर्चा के उपाध्यक्ष  चीफ फार्मेसिस्ट दयाशंकर पांडे व महामंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव नेतृत्‍व में निदेशक कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों के एलपीसी, नो ड्यूज सर्टिफिकेट, जीपीएस, बोनस सहित सभी मुद्दों पर निदेशक ने अन्य अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिया कि 20 तारीख तक सभी के कागजात पूरे करके दे दिए जाएं। इस आश्‍वासन पर सभी कर्मचारी संतुष्ट हो गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि 20 तारीख को कर्मचारियों को समस्‍त कागजात नहीं मिलेंगे तो 21 को पुनः निदेशक से मिला जायेगा। आज निदेशक कार्यालय पर एकत्र होने वालों में मुख्य रूप से राजेश श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, मनोज कुमार अवस्थी, कमलेश गौतम, आशा सिंह कुशवाहा, निशा वर्मा देशपांडे, अनिल कुमार, एसपी उपाध्याय, अनिल सिंह, रामा सिंह, रोली अनुसुइया,  अशोक, उमराव, अजीत मिश्रा सहित मोर्चा के अन्‍य सदस्य शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.