-30 अक्टूबर तक भुगतान के निर्देश से कर्मचारियों और पेंशन धारकों में खुशी की लहर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 लाख कर्मचारियों अधिकारियों को दीपावली त्यौहार को देखते हुए 30 अक्टूबर तक वेतन भुगतान के निर्देश दिये हैं, इसके अलावा सभी पेंशनधारकों को भी माह अक्टूबर 2024 की पेंशन 30 अक्टूबर तक खातों में ट्रांसफर करने के भी निर्देश दिये गयेे हैं। इस निर्णय से कर्मियो और पेंशनधारकों में खुशी की लहर है।
दीपावली के पर्व को देखते हुए नियत तिथि से पूर्व वेतन का भुगतान किए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को सभी जिलाधिकारियों और कोषागारों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा तथा 3 नवंबर को भाई दूज व चित्रगुप्त जयंती के त्यौहार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सभी राज्य कर्मचारी व सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को माह अक्टूबर 2024 का वेतन एवं उत्तर प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को माह अक्टूबर 2024 की पेंशन पारिवारिक पेंशन का भुगतान 30 अक्टूबर को किए जाने की स्वीकृति राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई है उन्होंने इस संबंध में भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।