-कम्पनी के 13 कर्मचारियों में पाया गया है कोरोना संक्रमण
-कम्पनी के खिलाफ सीएमओ ने लिखायी थी एफआईआर

नोएडा/लखनऊ। नोएडा के नए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने अपना पद संभाल लिया है और पद संभालते ही वह एक्शन मोड में आ गए हैं। तेज तर्रार छवि वाले जिलाधिकारी ने सेक्टर 135 स्थित सीजफायर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लिखाई गई एफआईआर पर एक्शन लेते हुए कंपनी को अगले आदेशों तक सील कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीजफायर नाम की कंपनी वही है जिस पर आरोप है कि विदेश से लौटे उसके कर्मचारियों की वजह से नोएडा में कोरोना महामारी फैली। बताया जाता है कि कंपनी के 13 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और कंपनी के इन्हीं कर्मचारियों के संपर्क में आने से नोएडा में चार और लोगों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया। इसी कंपनी पर कार्रवाई न करने को लेकर मुख्यमंत्री ने नोएडा के पूर्व डीएम बीएन सिंह को फटकार भी लगाई थी, जिसके बाद उनके द्वारा छुट्टी की अर्जी लगा दी गई इस को मंजूर करते हुए नए जिलाधिकारी के रूप में सुहास एल वाई की तैनाती की गई थी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times