-प्रो अजय सिंह ने ग्रहण किया यूपीयूएमएस सैफई के कुलपति पद का कार्यभार
सेहत टाइम्स/धर्मेन्द्र सक्सेना
लखनऊ/सैफई(इटावा)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई (इटावा) को आज 5 अगस्त को नया पूर्णकालिक कुलपति मिल गया। प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्य देख रहे प्रो पीके जैन से कार्यभार ग्रहण कर कुलपति पद संभाला। प्रो जैन ने पुष्पगुच्छ देकर प्रो अजय का स्वागत किया। ज्ञात हो अब तक भोपाल एम्स के निदेशक पद पर कार्यरत प्रो अजय का निदेशक पद पर कार्यकाल कल 4 अगस्त को ही पूरा हुआ है।

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. अजय सिंह ने कहा कि संस्थान में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और मरीजों को समयबद्ध एवं प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान नयी ऊंचाइयों को छुए, इसके लिए सभी विभागों मेें समन्वय बनाने पर मेरा जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, शोध और जनसेवा तीनों स्तरों पर सुधारात्मक और दीर्घकालिक पहल की जाएंगी।
ज्ञात हो बाल अस्थि रोग चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी गिनती देश और विदेश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों में होती है। केजीएमयू से वर्ष 1985 में एमबीबीएस और 1989 में एमएस करने वाले प्रो अजय सिंह को भारत में पहली बार पृथक बाल अस्थि रोग इकाई स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है। यह इकाई उन्होंने लखनऊ स्थित केजीएमयू में स्थापित की थी। इसके साथ ही प्रशासनिक क्षमता में दक्षता का परिचय भी उन्होंने विभिन्न संस्थानोें में रहते हुए दिया है। इनमें एम्स भोपाल, एम्स रायपुर और एम्स गोरखपुर के निदेशक रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त फरवरी, 2022 से जुलाई 2022 तक पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ, नोएडा में निदेशक के रूप में तैनात रहे हैं।

