पंडित दीन दयाल उपाध्याय रक्त समूह निर्देशिका का विमोचन
लखनऊ। प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष पर आज गोमती नगर स्थित डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि रक्तदान मानव जाति की सेवा करने का बेहतर उपाय है। हम रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों की मदद कर उनकी जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है, बल्कि रक्तदान करने से हम किसी की जिन्दगी बचाने का कार्य करते हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान सभी स्वस्थ लोगों को नियमित रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे रक्त समूह, जिनकी उपलब्धता बहुत ही दुलर्भ है, को रक्तदान के माध्यम से ही उनकी भरपाई की जा सकती है।
श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रक्त समूह निर्देशिका का विमोचन भी किया। रक्तदान शिविर में भारी संख्या में स्वयं सेवियों ने रक्तदान किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times