-एनएचएम के संविदा कार्मिकों की दूसरे जिलों में पारस्परिक पुनर्नियुक्ति के आवेदनों को नहीं किया अग्रसारित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 50 से ज्यादा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने संविदा पर कार्यरत कार्मिकों की पारस्परिक पुनर्नियुक्ति के सम्बन्ध में मानव सम्पदा पोर्टल पर मांगे गये आवेदनों पर अपनी संस्तुति के साथ राज्य स्तर पर अग्रसारित करने में उदासीनता बरतने पर 21 मई, 2025 को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इस सम्बन्ध में दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मिशन निदेशक डॉ पिंकी जोवल द्वारा जनपद-आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आज़मगढ़, बहराइच, बलिया, बदायूं, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलन्दशहर (तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी), चंदौली, चित्रकूट, देवरिया (तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी वर्तमान में मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर), एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, जी०बी० नगर (तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी), गाजीपुर, गोण्डा, हापुड़, हरदोई, जालौन, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, सम्मल, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर (01 वर्तमान एवं 02 तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी), उन्नाव एवं वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेज कर कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति नीति लागू की थी। उन्होंने कहा है कि इसके तहत सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से इच्छुक कर्मचारियों के आवेदनों को पोर्टल पर प्राप्त करके उसी के माध्यम से अपनी संस्तुति देते हुए अंतिम तिथि के 15 दिनों के अंदर शासन स्तर पर अग्रसारित करने के निर्देश दिये गये थे। परन्तु आप द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर प्राप्त समस्त पारस्परिक पुनर्नियुक्ति के आवेदनों को निर्धारित समय तक संस्तुति कर राज्य स्तर पर अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिए अग्रसारित नहीं किया गया है, जो कि पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देशों का उल्लघंन है एवं राजकीय कार्यों में उदासीनता का द्योतक है।

पत्र में मिशन निदेशक ने सभी सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा है कि अपना स्पष्टीकरण 02 दिवसों के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही 02 दिवसों के अन्दर पारस्परिक पुनर्नियुक्ति के लिए प्राप्त समस्त आवेदनों पर मानव सम्पदा पोर्टल पर स्पष्ट संस्तुति करते हुये राज्य स्तर को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में स्वयं जिम्मेदार होंगे।
