Sunday , December 8 2024

बेहतर ट्रॉमा देखभाल के लिए सरकार पूर्ण सहयोग को राजी : ब्रजेश पाठक

-तीन दिवसीय इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रॉमा एंड एक्यूट केयर के राष्ट्रीय व यूपी चैप्टर के वार्षिक सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ब्रजेश पाठक ने युवा वर्ग में ट्रॉमा से होने वाली मृत्यु और बीमारी को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा है कि ट्रॉमा एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है, जो मुख्य रूप से हमारे युवाओं को प्रभावित करती है। उत्तर प्रदेश सरकार ट्रॉमा टीमों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, और यदि आवश्यक हुआ तो हम मौजूदा नियमों में बदलाव करने की भी तैयार है, ताकि बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जा सके।”

श्री पाठक ने यह बात आज 9 नवम्बर को यहां आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रॉमा एंड एक्यूट केयर (आईएसटीएसी) के 14वें और आईएसटीएसी के यूपी चैप्टर के दूसरे वार्षिक सम्मेलन ‘ट्रॉमा 2024’ के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने भाषण में कही। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:15 बजे हुआ, जिसमें देशभर से ट्रॉमा के क्षेत्र में विशेषज्ञ, चिकित्सक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

शुरुआती स्तर पर चिकित्सा प्रशिक्षण की महत्ता पर जोर दिया मयंकेश्वर शरण सिंह ने

समारोह के विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने शुरुआती स्तर पर चिकित्सा प्रशिक्षण की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “एमबीबीएस छात्रों और युवा डॉक्टरों को सही समय पर प्रशिक्षण देना बहुत जरूरी है। TRAUMA 2024 जैसे कार्यक्रम इन युवा चिकित्सकों के कौशल को विकसित करने और उन्हें बेहतर सेवा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

प्रो एम.सी. मिश्रा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए ट्रॉमा देखभाल में सुधार के लिए अपने सहयोग की प्रतिबद्‌धता दोहराई। उन्होंने कहा कि वह हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है और इस दिशा में नए प्रयासौ का समर्थन करेंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पो. संदीप तिवारी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्रो एम सी मिश्रा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “TRAUMA 2024 ट्रॉमा देखभाल में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। ISTAC और यूपी चैप्टर के बीच सहयोग, सरकारी समर्थन और चिकित्सकों की आगीदारी से निश्चित रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त होगे।”

कार्यक्रम का समापन सह आयोजन अध्यक्ष प्रो समीर मिश्रा ‌द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और सम्मेलन की सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि TRAUMA 2024 में विशेषज्ञ व्याख्यान, वर्कशॉप, पैनल चर्चाएं और पेपर प्रस्तुतियां शामिल हैं, जो देश में ट्रॉमा देखभाल प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह सम्मेलन ज्ञान, नवाचार और सर्वोतम प्रक्रियाओं को साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.