Saturday , August 16 2025

गिरिराज रस्‍तोगी का कोरोना से निधन, 13 अप्रैल को बंद रहेगा अमीनाबाद होलसेल मेडिसिन मार्केट

-लखनऊ केमिस्‍ट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष थे गिरिराज रस्‍तोगी, पीजीआई में ली अंतिम सांस

गिरिराज रस्‍तोगी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड-19 के चलते लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज धरण रस्तोगी का आज 12 अप्रैल को दोपहर में निधन हो गया। इस कारण कल 13 अप्रैल को लखनऊ में अमीनाबाद स्थित होलसेल मेडिसिन मार्केट बंद रहेगा। गिरिराज रस्‍तोगी पिछले एक हफ्ते से कोरोना होने की वजह से पीजीआई में एडमिट थे।

यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन की ओर बताया गया है कि गिरिराज रस्‍तोगी को कोरोना संक्रमण के चलते एक सप्‍ताह पूर्व संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने आज दोपहर अंतिम सांस ली। उनके निधन पर केमिस्‍ट एंड ड्रगिस्‍ट एसोसिएशन उत्‍तर प्रदेश के महासचिव सुरेश गुप्‍ता, लखनऊ केमिस्‍ट एसोसिएशन के मयंक रस्‍तोगी, विकास रस्‍तोगी, सुरेश कुमार, रचित रस्‍तोगी, वरुण सचदेवा, अशोक भार्गव, मनीष खन्‍ना सहित ऐसोसिएशन ने अनेक प‍दाधिकारियों के साथ ही पत्रकारों, समाज के अन्‍य वर्ग के लोगों ने दु:ख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।