-113 करोड़ के चिकित्सीय उपकरण खरीदने की स्वीकृति के लिए क्रय समिति की बैठक सम्पन्न
-उत्तर भारत में चौथी और उत्तर प्रदेश में पहली गामा नाइफ मशीन लगेगी किसी सरकारी संस्थान में

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गामा नाइफ मशीन सहित अन्य उपकरणों की खरीद के लिए 113 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। कुल अनुमोदित 30 उपकरणों से चिकित्सा के क्षेत्र में डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की कार्य कुशलता व चिकित्सीय गुणवत्ता में विश्वस्तरीय वृद्धि होगी। इन अनुमोदित 30 उपकरणों में मुख्य रूप से Neuroscience Center के लिए बहुप्रतीक्षित विश्वस्तरीय Gamma Knife Machine प्राप्त हो रही है। जिससे बिना किसी चीरे के मस्तिष्क की कई प्रकार की बीमारियों का चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
यह जानकारी देते हुए संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मशीन से 3 cm से छोटे Tumor, खून की नसों की बीमारी, कई प्रकार के मस्तिष्क कैन्सर, पार्किंसन, टेमर इत्यादि कई बीमारियों का इलाज बिना चीरे के संभव हो सकेगा। यहा यह उल्लेखनीय है कि Gamma Knife Machine किसी राज्य स्तरीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध नही है। सम्पूर्ण उत्तर भारत में AIIMS, New Delhi, एवं PGI, Chandigarh एवं Army Hospital, Delhi के बाद Gamma Knife की सुविधा से युक्त डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ चौथा संस्थान होगा।


ज्ञात हो वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ को पूंजीगत मद में 250.00 करोड़ रूपये चिकित्सकीय उपकरण के लिए प्राप्त हुये थे, जिसके क्रय की प्रक्रिया पूर्ण करते हुये 13 फरवरी को उच्च स्तरीय क्रय समिति की बैठक चिकित्सा शिक्षा विभाग के सभा कक्ष में सम्पन्न हुयी। उच्च स्तरीय क्रय समिति द्वारा इस बैठक में 113.00 करोड़ के उपकरणों को क्रय किये जाने का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त संस्थान को Robotic Surgery की भी सौगात प्राप्त होने जा रही है। शासन के इस प्रयास को चिकित्सा के क्षेत्र में एक परिर्वतन के रूप में देखा जा रहा है। Robotic Surgery से विभिन्न प्रकार की जटिल शल्य क्रियाएँ जैसे कि विभिन्न प्रकार के कैन्सर, गुर्दा प्रत्यारोपण संभव हो पाएंगे।
डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के निदेशक प्रो सीएम सिंह ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री का हृदय से आभार प्रकट किया है क्योंकि शासन के प्रयास से चिकित्सा के क्षेत्र में संस्थान निरंतर उन्नति कर रहा है।
