-विश्व श्रवण दिवस पर आयोजित किया जा रहा नि:शुल्क श्रवण जांच एवं रोगी जागरूकता कार्यक्रम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व श्रवण दिवस प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वर्ष की थीम दी है : कान और सुनने की देखभाल सभी के लिए। इस अवसर पर ई.एन.टी विभाग, पीएमआर विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सहयोग से नि:शुल्क श्रवण जांच एवं रोगी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
12 वर्ष की आयु तक जिन बच्चों को सुनने में कठिनाई होती है, वे ईएनटी ओपीडी में जाकर अपनी सुनने की क्षमता की जांच करा सकते हैं। श्रवण हानि के सुधार के लिए विभिन्न निवारक और चिकित्सीय उपायों के बारे में भी उन्हें सलाह दी जाएगी।