Friday , April 19 2024

मोबाइल की लत व अन्‍य मानसिक समस्‍याओं के लिए निर्वाण हॉस्पिटल में फ्री कैम्‍प 14 अक्‍टूबर को

मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी कानूनी सलाह भी मिलेगी नि:शुल्क

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के अवसर पर 14 अक्टूबर को निर्वाण हॉस्पिटल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, लखनऊ एवं एमिटी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘एक नि: शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर’ का आयोजन किया गया है। इस शिविर में बच्चे और किशोर जो कि मोबाइल फ़ोन के एडिक्शन से ग्रस्त हैं, को भी नि:शुल्क काउंसलिंग एवं परामर्श दिया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए निर्वाण हॉस्पिटल के निदेशक डॉ प्रांजल अग्रवाल ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (सिविल जज) लखनऊ पूर्णिमा सागर द्वारा किया जायेगा। उन्‍होंने बताया कि इस फ्री कैम्‍प का आयोजन निर्वाण हॉस्पिटल की रिंग रोड कल्‍याणपुर स्थित नयी बिल्डिंग पर किया जा रहा है। इस शिविर में 25 से ज्यादा मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक एवं अन्‍य चिकित्‍सक मौजूद रहेंगे जो कि सभी लखनऊ वासियों को नि:शुल्क परामर्श देंगे।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ताओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी कानूनी सलाह भी नि:शुल्क दी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के कार्यालय से भी चिकित्सक अपने विचार साझा करेंगे।

डॉ प्रांजल ने बताया कि अन्य नि:शुल्क सेवाओं में मनोचिकित्सक द्वारा परामर्श, मनोवैज्ञानिक समस्याओं के लिए सलाह एवं उपचार, नशा उन्मूलन के लिए सलाह एवं उपचार एवं आई.क्यू. जांच, बौद्धिक एवं व्यक्तित्व परीक्षण आदि सेवाएं नि:शुल्क प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक दी जायेंगी।