-रेप्सोडी-2022 के तहत शाम 6 बजे से होगा कवि सम्मेलन ‘छंद तरंगिणी’
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू के तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की आज से शुरुआत हो रही है। इसके तहत
शाम को 6 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर के हॉल ए में एक कवि सम्मेलन ‘छंद तरंगिणी’ का आयोजन किया गया है। इसमें अतिथि कवियों के साथ ही केजीएमयू के आठ संकाय सदस्य भी कविता की सरिता बहायेंगे। इनमें सात कवि व एक कवयित्री शामिल हैं।
कवि सम्मेलन में अतिथि कवियों में प्रयागराज से डॉ प्रकाश खेतान व अखिलेश द्विवेदी, दिल्ली के विष्णु सक्सेना, इंदौर के डॉ भुवन मोहिनी, कानपुर के विनोद श्रीवास्तव, लखनऊ के डॉ यश मालवीय व राजेन्द्र पंडित एवं डॉ आनन्द त्रिपाठी शामिल हैं जबकि केजीएमयू की फैकल्टी में डॉ आरके दीक्षित, डॉ संदीप तिवारी, डॉ पवित्र रस्तोगी, डॉ पूजा रमाकान्त, डॉ जितेन्द्र राव, डॉ नरेन्द्र कुमार, डॉ सुमित कुमार पाल और डॉ अमिय अग्रवाल शामिल हैं।