-यूपी सरकार ने जारी किये नये दिशा-निर्देश

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एनसीआर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के मद्देनजर संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कुछ नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत एनसीआर क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत व बुलंदशहर के साथ ही राजधानी लखनऊ के सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी व निजी कार्यालयों, न्यायालयों व स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र द्वारा इस आशय के निर्देश जारी करते हुए सभी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की मासी की अनिवार्यता के साथ पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा पुलिस नगर निकाय व अन्य विभागों के पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को पुनः प्रभावी रूप से अश्लील करा कर महामारी के संबंध में बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार कराया जाए उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि कोरोना वैक्सीन एशियन के लिए एक विशेष अभियान चलाकर 12 से 14 वर्ष की आयु तथा 15 से 17 वर्ष की आयु के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए और जिन्हें बूस्टर डोज लगना है ऐसे लोगों का टीकाकरण कराया जाए।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times