Friday , October 11 2024

श्वसन रोगों के लिए केंद्र सरकार की एक्सपर्ट कमेटी में डॉ सूर्यकान्त बनाये गये सदस्य

-सीओपीडी और अस्थमा से संबंधित विशिष्ट तकनीकी मुद्दों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेगी समिति

डॉ सूर्यकान्त

सेहत टाइम्स

लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सांस रोगों के लिए तकनीकी एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है। यह समिति क्रॉनिक श्वसन रोगों (सीओपीडी और अस्थमा) से संबंधित विशिष्ट तकनीकी मुद्दों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेगी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अध्यक्ष डॉ0 अतुल गोयल की अध्यक्षता में इस एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में 3 सदस्य स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के है तथा 11 सदस्य भारत के प्रसिद्ध एक्सपर्ट शामिल है। उ0प्र0 के सुप्रसिद्ध टीबी एवं श्वसन रोग विशेशज्ञ डॉ0 सूर्यकान्त को इस श्वसन रोगों की एक्सपर्ट कमेटी का सदस्य बनाया गया। हाल ही में डॉ0 सूर्यकान्त को इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट सलेक्शन कमेटी का चैयरमेन बनाया गया था। इससे पहले भी वह 25 से अधिक राष्ट्रीय, अर्न्तराष्ट्रीय चिकित्सकीय कमेटियों में शमिल हो कर अपना योगदान दे रहे हैं।

डॉ0 सूर्यकान्त को 2024 में विश्व के सर्वोच्च 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की श्रेणी में भी स्थान प्राप्त हो चुका है। वह रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में विगत 25 वर्षों से चिकित्सा शिक्षक, 19 वर्षों से प्रोफेसर व 13 वर्षों से विभागाध्यक्ष के पद सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विशयों पर 23 किताबें भी लिख चुके हैं तथा एलर्जी, अस्थमा, टी.बी. एवं कैंसर के क्षेत्र में उनके अब तक लगभग 900 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं साथ ही 2 अंतर्राराष्ट्रीय पेटेन्ट का भी उनके नाम श्रेय जाता है। लगभग 200 एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, 50 से अधिक शोध परियोजनाओं का निर्देशन, 22 फैलोशिप, 18 ओरेशन एवार्ड का भी श्रेय उन्हें जाता है। उन्हें अब तक अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा 201 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ0 सूर्यकान्त पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से अपने लेखों व वार्ताओ एवं टी.वी. व रेडियों एवं इलेक्ट्रानिक/प्रिंट/सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो में टी.बी. रोग, अस्थमा, एलर्जी, लंग कैंसर व सांस संबंधी अन्य बीमारियों से बचाव व उपचार के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं।

वर्तमान में डा0 सूर्यकान्त राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन प्रोग्राम के जोनल टास्क फोर्स (नॉर्थ जोन) के अध्यक्ष के हैं। जोनल टास्क फोर्स (नॉर्थ जोन) के अन्तर्गत छह प्रदेश और तीन केन्द्र शासित प्रदेश आते हैं। वे इण्डियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ लंग कैंसर के एडवाजरी बोर्ड के मेम्बर भी है तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के इन्स्टीट्यूट एवं गवर्निंग बॉडी एवं बोर्ड ऑफ मैनेजमेन्ट, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के सदस्य हैं।

इसके साथ ही चेस्ट रोगों के विशेशज्ञों की राष्ट्रीय संस्थाओं इण्डियन चेस्ट सोसाइटी, इण्डियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एण्ड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी एवं नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन (एन0सी0सी0पी0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके साथ ही इण्डियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के मेडिकल साइंस प्रभाग के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं एवं डा0 सूर्यकान्त आई0एम0ए0, लखनऊ के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 आई0एम0ए0 एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज के चेयरमैन रह चुके हैं एवं आई0एम0ए0-ए0एम0एस0 के राष्ट्रीय वायस चेयरमेन भी रह चुके हैं। वे इंडियन स्टडी अगेंस्ट स्मोकिंग के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.