Tuesday , January 7 2025

अमेरिका से प्रतिष्ठित SSAT सम्मान पाने वाली केजीएमयू की पहली सर्जन बनीं डॉ सौम्या सिंह

-सोसाइटी फॉर सर्जरी ऑफ द एलीमेंट्री ट्रैक्ट ग्लोबल आउटरीच ट्रैवल ग्रांट से किया जायेगा सम्मानित

-वैश्विक मंच पर सर्जिकल अनुसंधान और शिक्षा में योगदान के लिए दिया जाता है यह सम्मान

डॉ. सौम्या सिंह

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) सर्जरी विभाग की प्रोफेसर (जूनियर), डॉ. सौम्या सिंह को प्रतिष्ठित SSAT ग्लोबल आउटरीच ट्रैवल ग्रांट से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान वैश्विक मंच पर सर्जिकल अनुसंधान और शिक्षा में उनके योगदान को रेखांकित करता है। डॉ. सौम्या सिंह KGMU की सर्जिकल विशेषज्ञता में इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने वाली पहली व्यक्ति हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस ग्रांट के तहत, डॉ. सिंह अमेरिका के सैन डिएगो कन्वेंशन सेंटर में 3 से 6 मई 2025 तक आयोजित होने वाले डाइजेस्टिव डिजीज वीक (DDW) 2025 के दौरान सोसाइटी फॉर सर्जरी ऑफ द एलीमेंट्री ट्रैक्ट (SSAT) एनुअल मीटिंग में भाग लेंगी। 1960 में स्थापित SSAT (Massachusetts,USA), पाचन तंत्र से संबंधित सर्जरी के विज्ञान और अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक वैश्विक रूप से प्रसिद्ध संगठन है।

इस कार्यक्रम के दौरान, डॉ. सिंह अपना शोध प्रस्तुत करेंगी और सर्जरी के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता और योगदान को प्रदर्शित करेंगी। यह सम्मेलन दुनिया भर के सर्जनों और शोधकर्ताओं के लिए एक प्रमुख मंच है, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी में नवीनतम प्रगति और विचारों के आदान-प्रदान का अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।
इसके अतिरिक्त, डॉ. सिंह 3 मई की शाम को आयोजित प्रतिष्ठित SSAT रिसेप्शन में भी भाग लेंगी। इस यात्रा ग्रांट में $1500 USD तक के यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति और एनुअल मीटिंग के लिए नि:शुल्क पंजीकरण शामिल है।
इस उच्च प्रतिस्पर्धी ग्रांट के लिए चयनित होना सर्जरी के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के प्रति डॉ. सिंह की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर KGMU की महत्वपूर्ण उपलब्धि को रेखांकित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.