-तीन साल के लिए हुआ चुनाव, एनएमसी के तहत कार्य करती है यूपी मेडिकल काउंसिल

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष पीके पैथोलॉजी के संस्थापक राजधानी के वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ पीके गुप्ता को लगातार दूसरी बार यूपी मेडिकल काउंसिल की गवर्निंग बॉडी का सदस्य चुना गया है। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा।
उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल के रजिस्टर/निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी पत्र में डॉ पीके गुप्ता को बधाई और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल एक्ट 1917 (एक्ट-3,1917) की धारा 4 (1) (ई) के अंतर्गत 3 वर्ष की अवधि के लिए उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल की शासी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया है।
ज्ञात हो नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के तहत उसके मार्गदर्शन में कार्य करने वाली यूपी मेडिकल काउंसिल आधुनिक दवाओं के डॉक्टरों के पंजीकरण का प्रबंधन कर रही है, साथ ही सीएमई के क्रेडिट घंटे दे रही है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता और एलोपैथिक चिकित्सा डॉक्टरों के नैतिक व्यवहार की निगरानी और राज्य में डॉक्टरों को एनओसी प्रदान कर रही है

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times