-दिल्ली में आयोजित समारोह में किया गया अवध कॉलेजिएट की प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी को सम्मानित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अवध कॉलेजिएट की प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी डॉ ब्रह्मजोत कौर को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान एवं सराहनीय कार्यों के लिए टॉप वूमेन इटंर प्रेन्योर उच्च महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


एशिया की प्रसिद्ध इलेट्स टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड और कांटेक्ट कंसल्टेंसी के संयुक्त सहयोग से दिल्ली के एक होटल में 22वें उच्च स्तर शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली, पत्रिका और पोर्टल के तत्वावधान में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में अनेक नीति निर्धारक, उद्योग विशेषज्ञ, बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी, विदेशी राजनयिक एवं अनेक उभरती प्रतिभागिओं ने भाग लिया।
इस विशेष कार्यक्रम में अवध कॉलेजिएट की प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी डॉ ब्रह्मजोत कौर ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और सम्मेलन को संबोधित करते हुए संचार एवं प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जनरेशन z की शैक्षिक प्रणाली में परिवर्तन एवं E लर्निंग माध्यम के महत्व को समझाया। उन्हें टॉप वूमेन इटंर प्रेन्योर उच्च महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
