-डिप्लोमा फामासिट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव का ऐलान
-तीसरे चरण के पांचवें दिन भी 2 घंटे का कार्यबहिष्कार जारी, गेट मीटिंग का दौर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने वर्तमान समय में की जाने वाली हड़ताल को अवैध और दंडनीय करार दिया है। उनका कहना है कि वर्तमान में आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम (एस्मा) लागू है, इसलिए यदि कोई कर्मचारी हड़ताल पर जाता है तो वह अवैध व दंडनीय होगा।
महानिदेशक ने यह बात डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आजकल चल रहे आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में भेजे गये अपने पत्र में कही है। चरणबद्ध तरीके से चल रहे इस आंदोलन के तहत फिलहाल 2 घंटे का कार्य बहिष्कार चल रहा है जबकि मांगे पूरी न होने की स्थिति में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक पूर्ण कार्य बहिष्कार और 20 दिसंबर से इमरजेंसी सेवाओं सहित सभी सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
महानिदेशक द्वारा जारी इस आदेश पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव ने महानिदेशक के अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि महानिदेशक ने एस्मा का भय दिखाया है, बेहतर होता कि वह कर्मचारियों से बात करते, शासन स्तर पर वार्ता करते साथ ही जिन फाइलों पर निर्णय हो चुके हैं उन पर शासनादेश जारी करते तो हड़ताल की नौबत ही क्यों आती। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों को लोकतंत्र में तानाशाही रवैया नहीं अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि आंदोलन जारी है और आगे भी जारी रहेगा।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के नेतृत्व में फार्मासिस्ट्स द्वारा पुरानी लंबित मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के तहत पिछली 9 तारीख से 2 घंटे कार्य बहिष्कार प्रदेश भर के सभी अस्पतालों में जारी है यह कार्य बहिष्कार 16 दिसंबर तक चलेगा तथा उसके पश्चात 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद 20 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ होगी। जिसमें इमरजेंसी सेवाओं को भी शामिल किए जाने की घोषणा की गई है।
इस बीच डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तीसरे चरण के पांचवें दिन 2 घंटे के कार्यबहिष्कार में आज पूरे प्रदेश में फार्मेसिस्टों ने जोरदार प्रदर्शन किया, वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने आंदोलन को समर्थन दिया है।
इस बीच डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर 20 सुत्रीय मांगो को लेकर चल रहे आंदोलन के तीसरे चरण के पाँचवे दिन 2घंटे के कार्यबहिष्कार में आज पूरे प्रदेश में फार्मेसिस्टों ने जोरदार प्रदर्शन किया, वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने आंदोलन को समर्थन दिया है ।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि लोकतंत्र में संवादहीनता और अफसरशाही आंदोलन को जन्म देती हैं, फार्मेसिस्टों के आंदोलन का प्रमुख कारक यही है, मुख्यमंत्री जी और मुख्य सचिव के निर्देशों के बावजूद शासन और प्रशासन द्वारा अड़ियल रवैया अपनाकर फार्मेसिस्टों के आंदोलन को गंभीर करने का प्रयास किया जा रहा है, प्रदेश का फार्मेसिस्ट संघर्ष के लिए तैयार है।
लोकबंधु हॉस्पिटल लखनऊ में आज प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला, प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय , रायबरेली के मंत्री सुनील राय, लखनऊ के मण्डलीय सचिव राजेश पाण्डेय, चीफ फार्मेसिस्ट सी एल शांति , फार्मेसिस्ट जी के यादव , गनेश राय, मोहम्मद अजमल, वी पी सिंह, राकेश मोहन कुशवाहा, संजुलता श्रीवास्तव, जनक दुलारी, प्रतिभा सचान , सरोज सिंह आदि सभी लोग 2 घण्टे के कार्यबहिष्कार में शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी जायज मांगें नही पूरी कीं तो 17 तारीख से पूरे प्रदेश का फार्मेसिस्ट पूरी तरह से कार्यबहिष्कार पर चला जायेगा इसके बाद आम जनता को जो असुविधा होगी उसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।
सुनील यादव के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में जोरदार प्रदर्शन हुआ जिसमें एच एन चौधरी,अजय मिश्रा, पंकज रस्तोगी, ओ पी पटेल, सलिल श्रीवास्तव, श्रवण चौधरी, आर एन यादव, एम पी चौधरी , सुमन सिंह, अलका, अंजुम सहित सभी चीफ फार्मेसिस्ट, फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे। बलरामपुर चिकित्सालय में जनपद के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा के नेतृत्व में, ठाकुरगंज में विनोद सोनी, रानी लक्ष्मी बाई चिकित्सालय में राजेश सिंह, के नेतृत्व में प्रदर्शन हुए ।
लखनऊ शाखा के अनुसार जनपद लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ के पदाधिकारियों व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के नेतृत्व में 2 घंटे कार्यबहिष्कार सहित जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसके अंतर्गत बलरामपुर अस्पताल में प्रदेश संरक्षक के के सचान व डी पी ए जनपद लखनऊ कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा के नेतृत्व में,प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अजय पाण्डे,पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव,सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया,संयुक्त मंत्री विवेक श्रीवास्तव, संप्रेक्षक जितेंद्र कुमार,पंकज रस्तोगी,निशा तिवारी,मंजुलता,सुनीता सचान,संगीता वर्मा,सुनीता यादव,महेंद्र यादव,अब्दुल रहमान,निशा तिवारी,आर पी सिंह,दयाशंकर त्यागी, डी के श्रीवास्तव व अन्य सभी साथियों ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे के कार्यबहिष्कार की कमान संभाली।
डी पी ए जनपद लखनऊ संगठन मंत्री अविनाश सिंह के नेतृत्व में सी एच सी गोसाईं गंज में हनुमान प्रसाद वर्मा,अकील अंसारी,आर बी मौर्या, राम सुमित्र पटेल,अखिलेश ओझा,अतुल श्रीवास्तव, कन्हैयालाल, व जनपद लखनऊ कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर श्रीवास्तव,जोरदार प्रदर्शन व 2 घण्टे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।*
सिविल अस्पताल में डी पी ए जनपद लखनऊ अध्यक्ष अरुण अवस्थी के नेतृत्व में डी पी ए उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव,रजनीश पांडेय,जी सी दुबे,ओ पी पटेल,श्रवण चौधरी, सलिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,सुधाकर शर्मा,रंजीत गुप्ता आदि साथियों ने कमान संभाली
लोकबंधु अस्पताल में सी एल शांति के नेतृत्व में,मोहम्मद अजमल,सरोज सिंह,संजुलता श्रीवास्तव,गिरिजेश यादव,प्रतिभा पटेल,मालिहाबाद सी एच सी से राजेश वरुण के नेतृत्व में नीलम वर्मा,सी एच सी सरोजनी नगर में जनपद लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर बी मौर्या के नेतृत्व में राजेश गौतम,सुनील मिश्रा,कमलकांत वर्मा ,अनिल त्रिपाठी सी एच सी मोहनलालगंज से अनिल सचान के नेतृत्व में अरविंद वर्मा,अनीता अवस्थी,विकाश शर्मा,रविन्द्र परिहार, आनंद कुशवाहा,सी एच सी इटौंजा से डी पी ए लखनऊ मंत्री अखिल सिंह के नेतृत्व में अशोक गुप्ता,काज़ी इरसाद सहित सभी फार्मासिस्टों ने जोरदार प्रदर्शन किया
डफरिन से जसवंत सिंह के नेतृत्व में,अरविंद तिवारी पवन शर्मा टी बी अस्पताल से रामेंद्र सिंह,राजेश कोहली,कल्पना सचान,जितेंद्र कुमार पटेल सहित सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने कमान संभाली।*
साथ ही जनपद लखनऊ के सभी सामु०स्वा०केंद्र व प्रा०स्वा०केंद्रों पर तैनात सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
डी पी ए जनपद शाखा लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा द्वारा संवर्ग के सभी फार्मेसिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा 10 वें दिन भी भारी संख्या में अपने अपने कार्यस्थल पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया।