-चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उप्र के प्रतिनिधिमंडल ने की ब्रजेश पाठक से मुलाकात

सेहत टाइम्स
लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उप्र के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन कॉलोनी स्थित डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर उनसे मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान नववर्ष की बधाई देने के साथ ही महासंघ के पदाधिकारियों ने उनको स्वास्थ्य विभाग संबंधी समस्याओं के बारे में बताया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण करेंगे, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के संगठनों के साथ बैठक भी करेंगे।
डिप्टी सीएम से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उप्र. के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, प्रवक्ता सुनील कुमार, सचिव सर्वेश पाटिल, उपाध्यक्ष रजत यादव, जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा आदि शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times